YouTube Ban: ई-सेफ्टी कमिश्नर की सिफारिश पर सरकार ने उठाया कदम, बच्चों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को बताया प्राथमिकता
YouTube Ban: ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा कदम उठाया है। अब देश में 16 साल से कम उम्र के बच्चे YouTube पर अकाउंट नहीं बना सकेंगे। यह प्रतिबंध दिसंबर से लागू होगा और ई-सेफ्टी कमिश्नर की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है, जिसमें बच्चों के YouTube पर हानिकारक कंटेंट से प्रभावित होने की बात कही गई।
प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने कहा कि डिजिटल युग में बच्चों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य उनकी सरकार की प्राथमिकता है। रिपोर्ट में बताया गया कि 10 से 15 वर्ष के लगभग 75% बच्चे नियमित रूप से YouTube का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें से 37% ने हानिकारक सामग्री देखने की पुष्टि की।
इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया में TikTok, Instagram, Facebook, Snapchat और X (Twitter) पर उम्र-सीमा आधारित प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं। अब YouTube को भी इस सूची में शामिल कर लिया गया है।
हालांकि, बच्चे बिना अकाउंट बनाए YouTube पर वीडियो देख सकेंगे, लेकिन उन्हें कमेंट करने, वीडियो अपलोड करने और पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशन जैसी सुविधाएं नहीं मिलेंगी।