निर्माणाधीन बजरंग सेतु से गंगा में गिरा युवक, नहीं लग पाया कोई सुराग, तलाश जारी

bajrang setu

ऋषिकेश लक्ष्मण झूला निर्माणाधीन बजरंग सेतु पर आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। निर्माणाधीन बजरंग सेतु से एक युवक नीचे गिर गया। हादसे के बाद से युवक की तलाश की जा रही है। लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है।

निर्माणाधीन बजरंग सेतु से गंगा में गिरा युवक

ऋषिकेश लक्ष्मण झूला निर्माणाधीन बजरंग सेतु से एक युवक गंगा में गिर गया। मिली जानकारी के मुताबिक युवक अपने दो दोस्तों के साथ युवक घूमने आया था। हादसे के बाद से लगातार एसडीआरएफ टीम द्वारा खोजबीन की जा रही है। लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है।

चेतावनी के बाद सेतु पर आ रहे थे लोग

बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन बजरंग सेतु पर चेतावनियों के बाद लोग आ- जा रहे वथे। कई बार चेतावनी देने के बाद भी पर्यटकों का बजरंग सेतु पर आवागमन कर रहे थे। निर्माणाधीन पुल पर भीड़ और अव्यवस्था के कारण आखिरकार ही ये हादसा हुआ है।

पर्यटकों के कारण प्रभावित हो रहा है काम

बजरंग सेतु निर्माण के काम में लगे मजदूरों का कहना है कि यहां पर पर्यटकों की भीड़ के कारण काम लगातार प्रभावित हो रहा था। मजदूरों का कहना है कि अगर पर्यटकों को रोको तो कई बार पर्यटक न केवल रोकने पर झगड़ते थे, बल्कि कुछ खुद को वीआईपी बताकर शिकायत की धमकी देते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here