केंद्रीय कानून, न्याय तथा संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब में वाईफाई सेवा शुरू करने की घोषण की। साथ ही इस वर्ष उत्तराखंड के सौ और जगहों पर वाईफाई सेवा को शुरू किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह घोषणा आइटी विभाग की ओर से देहरादून में आयोजित विलेज लेवल इंटरप्रेन्यूरस की कॉन्फ्रेंस में कही।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि युवाओं को कॉमन सर्विस सेंटर के जरिये रोजगार मिल रहा है। कहा कि हरिद्वार में युवाओं के काम्प्यूटर ट्रेनिंग के लिए सेंटर और अल्मोड़ा में सब सेंटर खोले जाएंगे। यदि राज्य सरकार बिल्डिंग उपलब्ध करा दे तो तीन माह में सभी काम्प्यूटर सेंटर शुरू कर देंगे। उन्होंने छह माह में उत्तराखंड की हर ग्राम पंचायत में कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के भी निर्देश दिए।