देहरादून – राज्य महिला कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को आगामी राज्य महिला नीति-2024 के ड्राफ्ट की समीक्षा की। उन्होंने इस नीति में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल करने का सुझाव दिया है।
मंत्री आर्या ने महिला सशक्तीकरण और बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे महिला नीति में सभी आवश्यक पहलुओं को समाहित करते हुए एक प्रस्ताव शीघ्र तैयार करें।
बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि तैयार प्रस्ताव को नौ नवंबर से पहले कैबिनेट के सामने पेश करने की कोशिश की जाएगी। इसका उद्देश्य है कि कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे राज्य स्थापना दिवस पर महिलाओं के प्रति समर्पित किया जा सके।
इस नीति के माध्यम से सरकार महिलाओं के कल्याण और सशक्तीकरण के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करने की योजना बना रही है।
#StateWomenPolicy2024 #WomenEmpowerment #CabinetProposal #CabinetMinister #RekhaArya #Draft #Review #9November #StateFoundationDay #WomenWelfare #PolicyImplementation