नैनीताल/हल्द्वानी – स्मार्ट सिटी की तर्ज पर हल्द्वानी में सड़कों का चौड़ीकरण किया गया है। इसके साथ ही, सड़कों का सौंदर्यीकरण भी किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय कुमाऊंनी संस्कृति को दर्शाते हुए भित्ति चित्रों का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी भ्रमण के दौरान नैनीताल रोड काठगोदाम से नरीमन चौराहे तक पैदल चलकर सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान, उन्होंने भित्ति चित्रों और पेंटिंग्स को देखा और किए गए सौंदर्यीकरण की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वयं भी पेंटिंग बनाई। जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि हल्द्वानी कुमाऊं के पहाड़ी क्षेत्र का प्रवेश द्वार है, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। पहले यहां जाम की स्थिति बनी रहती थी, लेकिन अब सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाकर सड़क को 9 मीटर से 24 मीटर चौड़ा किया गया है। इसके साथ ही, इस क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी किया गया है, ताकि पर्यटक कुमाऊं की संस्कृति, पर्यटन स्थल, वाइल्ड लाइफ और यहां के रहन-सहन से रूबरू हो सकें। मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की और स्थानीय प्रशासन के प्रयासों को शुभकामनाएं दीं।
#HaldwaniDevelopment #SmartCityInitiative #KumauniCulture #RoadWidening #InfrastructureUpgrade #StreetBeautification #ChiefMinisterVisit #TourismInHaldwani #CulturalHeritage #SustainableDevelopment #HaldwaniNews