मौसम का कहर जारी, उत्तराखंड में 61 सड़कें बंद, येलो अलर्ट

देहरादून:  उत्तराखंड में तेज बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने टिहरी, हरिद्वार, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर के कई हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। वहीं, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्यभर में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 21 जुलाई तक प्रदेशभर में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।

बारिश के चलते प्रदेश की 61 सड़कें बंद हो गई हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार:

देहरादून जिले में हबर्टपुर–विकासनगर NH लखवाड़ 16 सहित 11 ग्रामीण सड़कें बंद हैं।

उत्तरकाशी में 7, टिहरी में 5, रुद्रप्रयाग में 7, पिथौरागढ़ में 9, पौड़ी में 7, नैनीताल में 3, चमोली में 8, बागेश्वर में 2 और अल्मोड़ा में 1 सड़क बंद है।

प्रशासन द्वारा सड़कों को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

 

यह भी पढ़े…पर्वतीय जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी, सतर्क रहें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here