@#waah!@# Online ट्रेन टिकट बुक कराना हुआ सस्ता, 31 दिसंबर तक नहीं लगेगा Service Tax…

railway-reservation-pti

नई दिल्ली: आईआरसीटीसी वेबसाइट के जरिये ट्रेन टिकट की ऑनलाइन बुकिंग बुधवार से सस्ती होगी. सरकार ने नोटबंदी के मद्देनजर नकद रहित लेन-देन को प्रोत्साहित करने के लिए सेवा कर से छूट देने का फैसला किया है. यह छूट दिसंबर तक रहेगी.

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 23 नवंबर से 31 दिसंबर तक आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिये टिकट बुकिंग पर सेवा कर नहीं लगेगा.
आईआरसीटीसी के जरिये टिकटों की बुकिंग पर स्लीपर क्लास के लिए 20 रुपये और एसी क्लास के लिए 40 रुपये चार्ज लगता है. ऑनलाइन बुकिंग के जरिये नकद रहित लेन-देन को प्रोत्साहित करने के इरादे से सेवा कर से छूट दी गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर को काले धन पर लगाम लगाने के उद्देश्य से 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को अवैध घोषित करने के बाद से यात्रियों को बुकिंग खिड़की से टिकट खरीदने में नकदी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. सरकार ने हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे बुकिंग खिड़की से टिकट खरीदने और रेलवे द्वारा मान्यता प्राप्त रेस्तरां से खाद्य सामग्री खरीदने पर 24 नवंबर तक पुराने अमान्य नोट स्वीकार किए जाने की छूट भी दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here