Home राज्य उत्तराखण्ड विकासनगर में होली के दिन रेस्टोरेंट में आगजनी, कोतवाल पर गिरी गाज…

विकासनगर में होली के दिन रेस्टोरेंट में आगजनी, कोतवाल पर गिरी गाज…

देहरादून – देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में होली के दिन हुई आगजनी की घटना के बाद अब विकासनगर कोतवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एसएसपी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने और उच्चाधिकारियों को सही जानकारी न देने पर कोतवाल को हटाकर तत्काल प्रभाव से उनके कार्यालय में अटैच कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, विकासनगर के बादामावाला स्थित आनंद वाटिका के मालिक राहुल सेठिया ने बताया कि होली के दिन, कुछ युवक उनके रेस्टोरेंट में पार्टी कर रहे थे, तभी कुछ अन्य युवक वहां पहुंचे। कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि रेस्टोरेंट पहले से ही बुक है, लेकिन युवकों ने दबाव बनाकर रेस्टोरेंट में बैठने का प्रयास किया। पार्टी के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया और हाथापाई हुई। कर्मचारियों ने रेस्टोरेंट मालिक को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समझाने के बाद रेस्टोरेंट बंद करवा दिया गया। लेकिन, बाद में रेस्टोरेंट मालिक ने आरोप लगाया कि दोपहर करीब 3:12 बजे सागर और हिमांशु शर्मा उर्फ गोल्डी अपने 20-30 साथियों के साथ रेस्टोरेंट पहुंचे और वहां आग लगा दी। आगजनी में रेस्टोरेंट के कई हिस्से जलकर राख हो गए, जिसमें एक बाइक भी शामिल थी। रेस्टोरेंट मालिक का आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।

सीसीटीवी कैमरे में कई लोग लाठी-डंडे के साथ भागते हुए दिख रहे हैं। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों नामजद और 20-30 अज्ञात युवकों के खिलाफ आगजनी और आपराधिक धमकी संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है और उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

#Dehradun #Vikasnagar #HolikaDahan #FireIncident #PoliceAction #SSP #CriminalThreat #CrimeNews #DehradunNews

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here