विजय रुपानी लेंगे आज गुजरात सीएम पद की शपथ

rupaniविज़न 2020 न्यूज: गुजरात में आनंदीबेन पटेल के इस्तीफा देने के बाद विजय रुपानी आज सीएम पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही नितिन पटेल डिप्टी सीएम और 23 मंत्री शपद लेंगे। रुपानी ने शनिवार को राज्यपाल ओपी कोहली से मिलकर सरकार बनाने की पेशकश की थी। उनके अलावा दिनेश शर्मा और नितिन पटेल सहित राज्य के कई अन्य नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की। हालांकि, निवर्तमान मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल इस मुलाकात के दौरान मौजूद नहीं थीं। आपको बता दें कि गुजरात भाजपा के अध्यक्ष विजय रुपानी जैन बनिया समुदाय से आते हैं जो राज्य में पटेल समुदाय के बाद काफी प्रभावशाली माना जाता है। हालांकि जनसंख्या के अनुपात में जैन गुजरात में काफी कम हैं लेकिन उन्हें राजनीतिक और सामाजिक रूप से काफी प्रभावशाली कहा जाता है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी जैन समुदाय से आते हैं और उन्हें शाह की ही पसंद माना जाता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here