हरिद्वार – सोशल मीडिया पर लाइक, कमेंट और व्यूज के लिए युवा पीढ़ी धार्मिक भावनाओं से भी खिलवाड़ करने लगी है। हरिद्वार में अंकुर चौधरी नाम का एक युवक धार्मिक स्थलों के पास जाकर खुलेआम बीयर बांटने का ऑफर दे रहा है। वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर रहा है। जबकि हरिद्वार शराब प्रतिबंधित क्षेत्र है।
वीडियो वायरल होने के बाद सामाजिक और धार्मिक संगठन से जुड़े लोगों ने इसका विरोध किया और युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तीर्थ पुरोहितों ने इसे हरिद्वार की मर्यादाओं के साथ खिलवाड़ करने और पुलिस को चुनौती देने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने पुलिस इस मामले का संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
गौरतलब है कि युवक अंकुर चौधरी ने कनखल ही नहीं बल्कि पतंजलि योगपीठ और गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के आसपास भी इसी तरह की वीडियो बनाई है।