हरिद्वार – हरिद्वार में पार्किंग संचालकों की गुंडागर्दी एक बार फिर सामने आई है। यहां रोड़ीबेल वाला पार्किंग संचालकों और यात्रियों के बीच झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवक हाथ में डंडे लिए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में यात्री पार्किंग के कर्मचारियों पर यात्रियों से मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि झगड़ा पैसों को लेकर हुआ था। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। रोड़ीबेल वाला पुलिस चौकी इंचार्ज ने जानकारी दी की वीडियो सामने आने के बाद दोनों पक्षों को बुलाया गया और दोनों का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया गया है।