वीडियो: यहां मंदिर में पुजारियों–कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं को दौड़ा–दौड़ाकर डंडे से पीटा, पार्किंग रसीद को लेकर विवाद हुआ था।

हरिद्वार – हरिद्वार के दक्षिण काली मंदिर में मंदिर के पुजारियों और सहारनपुर से आए यात्री के बीच हिंसक झड़प हो गई है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लाठी डंडों से लैस करीब आधा दर्जन मंदिर का स्टाफ कुछ युवकों और उसके परिजनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं।

बताया जा रहा है कि सहारनपुर से एक परिवार मंदिर में दर्शन करने के लिए आया था। मंदिर में पर्ची काटने और गाड़ी खड़ी करने को लेकर यात्रियों के परिवार का झगड़ा हो गया। देखते ही देखे झगड़ा झड़प में बदल गया। जिसके बाद मंदिर के पुजारी और अन्य स्टाफ ने यात्री को लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। श्यामपुर थाना इंचार्ज नितेश शर्मा ने बताया कि घटना रविवार दोपहर की है। अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। झगड़ा किस बात को लेकर हुआ इसकी जांच की जा रही है। मंदिर प्रबंधन का कहना है कि युवकों ने पहले झगड़ा और मारपीट शुरू की थी। मंदिर प्रबंधन की ओर से पुलिस से शिकायत करने की बात कही गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here