चमोली – विश्व धरोहर फूलों की घाटी को बृहस्पतिवार (31 अक्तूबर) को शीतकाल के लिए बंद कर दिया गया है। घाटी में वन्य जीवों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पांच ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। हर साल, फूलों की घाटी एक जून को खोली जाती है और 31 अक्तूबर को बंद कर दी जाती है।
Valley Closed for Winter Season
बृहस्पतिवार को दोपहर करीब 12 बजे घाटी को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया। इस साल अब तक घाटी में 19,436 पर्यटक आए हैं, जिनमें 330 विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। इससे पार्क प्रशासन को 39 लाख 39 हजार 250 रुपये की आय प्राप्त हुई है।
Visitor Statistics and Revenue Generation
फूलों की घाटी की वनक्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल ने बताया कि इस वर्ष घाटी में पर्यटकों की संख्या अच्छी रही, जिससे विभाग को अच्छा राजस्व प्राप्त हुआ है। वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए लगाए गए ट्रैप कैमरे उनकी गतिविधियों की निगरानी में मदद करेंगे। विभाग की टीम समय-समय पर घाटी का निरीक्षण करती रहेगी।
#ValleyofFlowers #UNESCO #WorldHeritage #WinterClosure, #WildlifeProtection #Visitor #Statistics #RevenueGeneration #TrapCameras #UttarakhandTourism