उत्तरकाशी बवाल: एडीएम रजा अब्बास और सीओ प्रशांत कुमार पर गिरी गाज, देहरादून संबद्ध।

उत्तरकाशी – उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 24 अक्तूबर को हुए जनाक्रोश रैली के दौरान हुए पथराव और लाठीचार्ज की घटना के बाद प्रशासन में बड़ा फेरबदल हुआ है। शासन ने अपर जिलाधिकारी (एडीएम) रजा अब्बास और सर्किल ऑफिसर (सीओ) प्रशांत कुमार को तत्काल प्रभाव से देहरादून संबद्ध करने के आदेश जारी किए हैं। यह कार्रवाई उन दोनों अधिकारियों पर की गई है, जिनके खिलाफ संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संगठन द्वारा तबादले की मांग की जा रही थी।

24 अक्तूबर की घटना
बता दें कि 24 अक्तूबर को उत्तरकाशी में मस्जिद के खिलाफ आयोजित जनाक्रोश रैली के दौरान स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई थी, जब प्रदर्शनकारी निर्धारित मार्ग से हटकर दूसरे मार्ग से जाने पर अड़ गए थे। ढाई घंटे तक चले गतिरोध के बाद पथराव हुआ और पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस घटना में 9 पुलिसकर्मियों सहित कुल 27 लोग घायल हो गए थे, जिनमें से कई अब भी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।

सीएम धामी का उत्तरकाशी दौरा
इस घटना के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंचे थे, हालांकि शाम को वह लौट गए। इसके बाद देर रात को शासन ने एडीएम रजा अब्बास और सीओ प्रशांत कुमार को देहरादून संबद्ध करने के आदेश जारी किए। अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास को कार्मिक और सतर्कता विभाग में संबद्ध किया गया है, जबकि सीओ प्रशांत कुमार को पुलिस मुख्यालय में भेजा गया है।

आरोप और प्रतिक्रियाएँ
हालांकि जनाक्रोश रैली के दौरान एडीएम रजा अब्बास मौके पर मौजूद नहीं थे, लेकिन आयोजनकर्ता संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संगठन ने आरोप लगाया कि रजा अब्बास ने अपने दूसरे समुदाय का होने की वजह से अन्य अधिकारियों को भ्रमित किया, जिससे स्थिति बिगड़ी। वहीं, सीओ प्रशांत कुमार उस बेरिकेडिंग पर तैनात थे, जहां पथराव और लाठीचार्ज की घटना हुई थी।

#Uttarkashi #Incident #ADM #CO #ProtestRally #LathiCharge #StonePelting #Administrative #Reshuffle #UttarakhandNews #ChiefMinister #PushkarSinghDhami #HinduOrganization #Protest

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here