उत्तराखंड :सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले से लाखों शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं, जिसमें शिक्षकों के लिए TET को अनिवार्य कर दिया गया है। इस फैसले के खिलाफ शिक्षक अब सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने जा रहे हैं।
ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन ने इस संबंध में पहल की है। संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. सोहन माजिला का कहना है कि लंबे समय से सेवा दे रहे शिक्षकों के लिए यह फैसला नाइंसाफी है। कई ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने 20 साल या उससे भी अधिक समय तक शिक्षण कार्य किया है।
शिक्षकों का कहना है कि नौकरी में बने रहने के लिए TET की बाध्यता उचित नहीं है। उनका तर्क है कि TET न करने वाले शिक्षकों को पदोन्नति से वंचित करना सही नहीं होगा।