देहरादून में बारिश ने मचाई तबाही, 62 सड़कें और 8 पुल टूटे, दो घर ढहेदेहरादून: कुछ ही घंटों की तेज बारिश ने दून घाटी में भारी तबाही मचा दी है। जिले के विभिन्न विभागों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। इस आपदा में 13 छोटे-बड़े पुल और 10 पुलियाँ पूरी तरह टूट गईं। जिले के दो घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं…जबकि 31 मकानों की दीवारें ढह गई हैं। साथ ही, नदी-नालों के किनारे बने 24 पुश्ते तेज बहाव में ध्वस्त हो गए।
किसानों के खेत, खलिहान, तालाब और नहरों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार जिले के छह विकासखंडों में संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है, जिसमें सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र सहस्रधारा और रायपुर रहे। सदर क्षेत्र में कई मुख्य और संपर्क मार्ग टूट गए हैं…जिससे सैकड़ों घरों को आंशिक नुकसान हुआ है।
कुछ सड़कों पर अस्थायी यातायात बहाल कर दिया गया है…लेकिन कई मार्ग पूरी तरह बंद हैं।
आपदा के कारण हुए नुकसान की मुख्य बातें:
-
31 मकानों की दीवारें गिर गईं
-
12 खेत बह गए
-
12 नहरों को नुकसान
-
21 सड़कें (जिला और राज्य मार्ग सहित) क्षतिग्रस्त
प्रमुख पुलों को हुआ भारी नुकसान:
-
प्रेमनगर नंदा की चौकी के पास हाईवे पुल क्षतिग्रस्त
-
टपकेश्वर मंदिर के पास तमसा नदी पर पुल टूटा
-
दून विहार के नाले पर बना पुल टूटने से बस्तियों का संपर्क टूटा
-
मालदेवता क्षेत्र में टिहरी से जुड़ने वाले पुल की अप्रोच रोड टूटी
नंदा की चौकी पुल टूटने से वैकल्पिक मार्गों पर जाम
नंदा की चौकी के पास तमसा नदी पर बने पुल का एक हिस्सा बह गया जिससे इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह बंद हो गया। वैकल्पिक मार्गों पर भारी जाम लग गया। शिमला बाईपास और सहसपुर-सभावाला मार्ग पर भी दिनभर ट्रैफिक सुस्त रहा। पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक रास्तों पर भेजकर यातायात को नियंत्रित करने की कोशिश की…जिसके चलते पुलिसकर्मी भीगते हुए दिनभर व्यवस्था में लगे रहे।