All India Police Judo Cluster में उत्तराखंड पुलिस का शानदार प्रदर्शन, 3 गोल्ड समेत जीते 8 मेडल

uttarakhand police

देहरादून : उत्तराखण्ड पुलिस ने 10वें ऑल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर 2025 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस ने तीन स्वर्ण पदक समेत आठ पदक अपने नाम किए हैं।

All India Police Judo Cluster में उत्तराखंड पुलिस का शानदार प्रदर्शन

10वें ऑल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर 2025 में उत्तराखंड पुलिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रभर की टीमों के बीच अपनी बेहतरीन खेल भावना और अनुशासन का लोहा मनवाया। ये प्रतियोगिता सात से 16 अक्टूबर, 2025 तक श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में आयोजित हुई थी। जिसमें देशभर की लगभग 30 राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टीमों ने प्रतिभाग किया।

3 गोल्ड समेत 8 मेडल किए अपने नाम

पंचक स्लाट में अभिषेक वर्मा ने गोल्ड मेडल, गायत्री नेगी ने गोल्ड मेडल और ईशू भारती ने कांस्य पदक अपने नाम किया। जबकि कराटे में मोहित कापड़ी कांस्य पदक जीता। ताईक्वान्डो में नितेश सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही वूशू में लविश कुमार ने रजत पदक, शुभम चौधरी और सागर ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

डीजी ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर दी शुभकामनाएं 

आज पुलिस मुख्यालय देहरादून में दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक ने पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य की प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए निरंतर अभ्यास, मेहनत और समर्पण* बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here