देहरादून : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार ने पूरे राज्य में सतर्कता बढ़ा दी है। विशेष रूप से चारधाम यात्रा के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को और भी कड़ा कर दिया गया है।
राज्य पुलिस और खुफिया एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि यात्रा मार्ग, पर्यटन स्थल और धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। बॉर्डर क्षेत्रों में रातभर चलाए गए चेकिंग अभियान को अब दिन में भी जारी रखा गया है।
चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से होगी शुरू
चारधाम यात्रा शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं, और इसी को ध्यान में रखते हुए बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में सुरक्षा को अभूतपूर्व रूप से कड़ा किया गया है। हर साल लाखों श्रद्धालु इस यात्रा में भाग लेते हैं, जिससे यह आतंकी खतरे की दृष्टि से संवेदनशील हो जाती है।
राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थल भी रडार पर
इंटेलिजेंस इनपुट के अनुसार, सरकार ने देहरादून, मसूरी, नैनीताल, टिहरी समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर भी अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने के आदेश दिए हैं।
सोशल मीडिया और डिजिटल निगरानी बढ़ाई गई
खुफिया तंत्र को सोशल मीडिया सहित विभिन्न डिजिटल माध्यमों से मिल रही सूचनाओं पर विशेष नजर रखने को कहा गया है। हर छोटी-बड़ी सूचना को गंभीरता से लेकर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।
सीमावर्ती राज्यों से भी सतत संपर्क
बॉर्डर एरिया में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ सीमावर्ती राज्यों से भी नियमित सूचना आदान-प्रदान किया जा रहा है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन, टिहरी बांध, और देहरादून के सैन्य संस्थानों पर भी अलर्ट जारी किया गया है।
राष्ट्रीय एजेंसियों से तालमेल बढ़ा
राज्य की इंटेलिजेंस यूनिट को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ लगातार संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।