Uttarakhand मंशा देवी मंदिर हादसा: भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौत, मुख्यमंत्री धामी ने जताया शोक, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

Uttarakhand, Haridwar: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार जनपद स्थित मंशा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर हुई भगदड़ की दुखद घटना में छह श्रद्धालुओं की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए पीड़ितों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।

मुख्यमंत्री धामी ने मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख और घायलों को ₹50-50 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही, उन्होंने जिलाधिकारी हरिद्वार को घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए हैं और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है। भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की जा रही है।

आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव श्री विनोद कुमार सुमन ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल पांच श्रद्धालुओं को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है, जबकि अन्य 23 घायल श्रद्धालुओं का इलाज हरिद्वार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। सभी घायलों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।

यह भी पढ़े 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here