38 वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने मचाई धूम , 17 स्वर्ण सहित 77 पहुंची कुल पदकों की संख्या….

देहरादून : उत्तराखंड ने सोमवार को राष्ट्रीय खेलों में अपनी शानदार धाक को जारी रखते हुए कुल 10 पदक जीते, जिनमें 2 स्वर्ण, 3 रजत और 5 कांस्य पदक शामिल हैं। राज्य का कुल पदकों का आंकड़ा अब बढ़कर 77 हो गया है, जिसमें 17 स्वर्ण, 27 रजत और 33 कांस्य पदक हैं।

स्वर्ण पदकों की झड़ी
3000 मीटर रेस में अंकिता ध्यानी ने स्वर्ण पदक हासिल किया, वहीं जूडो में सिद्धार्थ रावत ने भी स्वर्ण पदक जीता। ये दोनों उत्कृष्ट प्रदर्शन राज्य के लिए गर्व की बात हैं।

रजत और कांस्य पदकों का भी आक्रमण
चार गुणा 400 मीटर रिले रेस में प्रखर, साहिल मलिक, अनु कुमार और प्रवीण ने रजत पदक जीते। इसके अलावा, मॉडर्न पेंटाथलॉन टीम स्पर्धा में भागीरथी रावत, आरना चौहान और श्रद्धा जोशी ने रजत पदक जीता। जूडो पुरुष 73 किलोग्राम वर्ग में प्रदीप रावत ने रजत पदक जीता, वहीं जूडो पुरुष 66 किलोग्राम वर्ग में आयुष मावड़ी ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

लॉन टेनिस महिला डबल्स में दिया चौधरी और जया कपूर ने रजत पदक जीते। मॉडर्न पेंटाथलॉन महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में भागीरथी रावत ने रजत जीता। इस प्रतियोगिता के पुरुष टीम स्पर्धा में कनिष्क जोशी, अंश बिष्ट और सूर्या पटेल ने रजत पदक जीते।

कांस्य पदकों की भी उपलब्धि
साइकिलिंग में सुनीता श्रेष्ठा ने कांस्य पदक हासिल किया, जबकि मॉडर्न पेंटाथलॉन टीम स्पर्धा और जूडो के अन्य वर्गों में भी कांस्य पदक राज्य के नाम हुए।

 

 

 

#Uttarakhand #NationalGames #GoldMedals #SilverMedals #BronzeMedals #Athletes #SportsNews #IndianSports #ModernPentathlon #Judo #Cycling #Racing #Tennis #IndianAthletes #SportsExcellence #UttarakhandPride #SportsAchievements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here