उत्तराखंड: प्रदेश में बनेगा स्वास्थ्य आपातकालीन संचालन केंद्र, केंद्र सरकार देगी वित्तीय सहयोग l

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन: उत्तराखंड को केंद्र से मिला बड़ा स्वास्थ्य तोहफ़ा

देहरादून: उत्तराखंड को स्वास्थ्य क्षेत्र में केंद्र सरकार से बड़ी सौगात मिली है। आपदा के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर प्रबंधन और निगरानी के लिए प्रदेश में पहली बार स्वास्थ्य आपातकालीन संचालन केंद्र स्थापित किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है और संचालन के लिए वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत यह कदम उत्तराखंड की स्वास्थ्य आपदा प्रबंधन क्षमता को नई दिशा देगा। यह केंद्र आपातकालीन हालात में समय पर प्रतिक्रिया और समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। मंत्रालय ने केंद्र को संचालित करने के लिए संविदा पर नौ पदों को स्वीकृति दी है, जिनमें वरिष्ठ सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाहकार, सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाहकार, डेटा विश्लेषक, हब इंजीनियर और डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल हैं। राज्य सरकार से आग्रह किया गया है कि इन पदों पर जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाए।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार संविदा पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाएगी और केंद्र का संचालन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे आपदा के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की समयबद्ध प्रतिक्रिया और बेहतर समन्वय से लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को स्वास्थ्य सुरक्षा का बड़ा तोहफा दिया है। हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की स्थापना से राज्य की स्वास्थ्य आपदा प्रबंधन क्षमता और मजबूत होगी तथा आपात स्थितियों में त्वरित और समन्वित कार्रवाई संभव हो सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here