देहरादून – उत्तराखंड सरकार ने नव वर्ष के मौके पर एक अहम फैसला लिया है। राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है कि न्यू ईयर के दौरान राज्य के सभी होटल और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रहेंगे। यह निर्णय राज्य में पर्यटकों की बढ़ती संख्या और उनकी बढ़ी हुई मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जो हर साल नव वर्ष की छुट्टियों के दौरान उत्तराखंड आते हैं।
श्रम विभाग ने इसके लिए आवश्यक आदेश जारी कर दिए हैं, ताकि होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को अपने संचालन के समय को 24 घंटे तक बढ़ाने की अनुमति मिल सके। यह कदम पर्यटकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है, जिससे वे न केवल आरामदायक आवास और भोजन पा सकें, बल्कि रात के समय भी उन्हें कोई परेशानी न हो।
नव वर्ष के अवसर पर उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या में हर साल भारी बढ़ोतरी होती है, और इस फैसले से यह सुनिश्चित होगा कि सभी आगंतुक बिना किसी असुविधा के अपनी यात्रा का आनंद ले सकेंगे।
#Uttarakhand #NewYear2024 #TourismInUttarakhand #24HourOpen #HotelAndRestaurants #UttarakhandTourism #HolidaySeason #TravelAndTourism #UttarakhandGovernment #NewYearCelebration