उत्तराखंड सरकार विश्व ओलंपिक दिवस पर नेशनल गेम्स की तर्ज पर कराएगी खेल प्रतियोगिताएं…..

WORLD OLYMPIC DAYदेहरादून: उत्तराखंड सरकार आगामी 23 जून को विश्व ओलंपिक दिवस को ऐतिहासिक और जनजागरूकता वाला आयोजन बनाने की तैयारी में जुट गई है। इसके तहत नेशनल गेम्स की तर्ज पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। मंगलवार को राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्य ने खेल विभाग के अधिकारियों और ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में तय किया गया कि जिला और राज्य स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं की रूपरेखा दो दिनों के भीतर तैयार की जाए। साथ ही बच्चों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, ओपन एंट्री की व्यवस्था, और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को आमंत्रित करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई।

मंत्री रेखा आर्य ने स्पष्ट किया कि इस आयोजन का उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं, बच्चों और बुजुर्गों में जागरूकता फैलाना है। सरकार चाहती है कि न्याय पंचायत स्तर तक खेलों की अलख जगे और ओलंपिक दिवस केवल औपचारिकता नहीं बल्कि एक जन भागीदारी का पर्व बने।

अगली बैठक में प्रतियोगिताओं के आयोजन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा, ताकि समय रहते सभी जिलों में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किए जा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here