उत्तराखंड: लिफ्ट लगाने के नाम पर डॉक्टर से छह लाख की ठगी

रुद्रपुर। शहर के भदईपुरा किच्छा रोड स्थित डॉ. भट्ट क्लीनिक में लिफ्ट लगाने के नाम पर छह लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

FRAUD

डॉ. दीपक कुमार भट्ट ने बताया कि 17 अप्रैल 2024 को टाइटन एलीवेटर्स, प्रेमनगर देहरादून के अमजत अली उनके क्लीनिक आए और लिफ्ट लगाने का छह लाख रुपये में अनुबंध किया। अनुबंध के अनुसार लिफ्ट के संचालन के बाद 12 माह की वारंटी देने का वादा किया गया था।

उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को 10 हजार रुपये नकद, 26 अप्रैल को 3.20 लाख रुपये बैंक खाते में, 13 अगस्त को 2.20 लाख रुपये और दो सितंबर को 50 हजार रुपये अपने कर्मचारी सतीश कुमार के माध्यम से आरोपी को भुगतान किए गए। इसके बावजूद लिफ्ट को चालू नहीं किया गया।

पीड़ित का आरोप है कि बार-बार संपर्क करने पर आरोपी ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। देहरादून पुलिस में शिकायत के बाद भी आरोपी ने केवल आश्वासन दिया लेकिन कार्रवाई नहीं की।

कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी अमजत अली के खिलाफ छह लाख की धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here