Uttarakhand: श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भारत के इतिहास में प्रधानमंत्री के रूप में दूसरा सबसे लंबा कार्यकाल पूर्ण करने पर प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश एक नई ऊंचाई की ओर अग्रसर है और वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा लगातार बढ़ी है।
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंची है। उनके नेतृत्व में देश ने तेज़ी से बदलाव देखा है — चाहे वह आधारभूत संरचना हो, डिजिटल इंडिया हो या फिर आत्मनिर्भर भारत का संकल्प।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को “नए भारत का निर्माता” बताते हुए कहा कि आज भारत हर क्षेत्र में नवाचार और टेक्नोलॉजी के दम पर आगे बढ़ रहा है। साइंस, इनोवेशन और ऐतिहासिक नीतिगत फैसलों के चलते भारत वैश्विक शक्ति बनने की दिशा में ठोस कदम उठा चुका है। प्रधानमंत्री द्वारा 2047 तक विकसित भारत का जो सपना सामने रखा गया है, वह देशवासियों को प्रेरित करता है।
सीएम धामी ने इस अवसर पर भगवान बद्री विशाल और बाबा केदार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ, सफल और दीर्घायु जीवन की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतवासी के लिए यह सौभाग्य की बात है कि उन्हें श्री नरेंद्र मोदी जैसा दूरदर्शी, दृढ़ और राष्ट्रहित में समर्पित नेतृत्व मिला है।