देहरादून: चारधाम यात्रा के दूसरे चरण में शुरू होने वाली केदारनाथ हेली सेवा की ऑनलाइन टिकट बुकिंग को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। टिकट बुकिंग बुधवार, 10 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होनी थी, लेकिन आईआरसीटीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी कर बुकिंग टाल दी है।
आईआरसीटीसी द्वारा पहले ही यह घोषणा की गई थी कि 15 सितंबर से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी और उसके लिए टिकट 10 सितंबर को बुक किए जा सकेंगे। परंतु, अब तकनीकी कारणों और मौसम की अनिश्चितता के चलते यह बुकिंग आगे बढ़ा दी गई है।
मौसम बना सबसे बड़ी चुनौती
राज्य में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम बेहद खराब बना हुआ है। ऐसे में 15 सितंबर से हेली सेवा संचालन शुरू करने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। अधिकारियों के अनुसार, हवाई सेवा की सुरक्षा प्राथमिकता है, और मौसम की स्थिति को देखते हुए टिकट बुकिंग फिलहाल न खोलना ही बेहतर निर्णय है।
क्या बोले अधिकारी
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चौहान ने कहा कि आईआरसीटीसी द्वारा टिकट बुकिंग स्थगित करने की जानकारी प्राप्त हुई है। इस संबंध में उनसे विस्तृत जानकारी मांगी जा रही है। मौसम और तकनीकी पक्षों की समीक्षा के बाद अगली तिथि तय की जाएगी।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से पोर्टल पर अपडेट चेक करते रहें। वहीं, तीर्थयात्रियों और टूर ऑपरेटर्स को फिलहाल थोड़ा इंतज़ार करना होगा।
प्रशासन और पर्यटन विभाग ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा की योजना बनाते समय मौसम की स्थिति का अवश्य ध्यान रखें, और सरकारी पोर्टल या अधिकृत माध्यमों से ही टिकट बुकिंग करें।