Uttarakhand : फर्जी दस्तावेज़ से ज़मीन कब्जाने वाली, 10 हज़ार की इनामी महिला यमुनानगर से गिरफ्तार!

Uttarakhand, Dehradun: थाना कोतवाली नगर में दर्ज मु.अ.सं. 413/23 (धारा 420, 467, 468, 471, 120बी) के तहत फर्जी दस्तावेज तैयार कर कौलागढ़ रोड, राजेन्द्र नगर स्थित प्यारेलाल कॉल की भूमि का स्वामित्व गलत तरीके से दर्शाने के मामले में फरार चल रही 10 हजार की इनामी अभियुक्ता पूनम चौधरी को देहरादून पुलिस ने हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार कर लिया है।

विवेचना में सामने आया कि पूनम चौधरी सहित स्वर्ण सिंह और अमित यादव ने मिलकर कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराई। इसके बाद गिफ्ट डीड के जरिये स्वामित्व का हस्तांतरण किया गया और कब्जा लेने के लिए अदालत में वाद भी दायर किया गया।

इस केस में पहले ही तीन आरोपी – स्वर्ण सिंह, अमित यादव और अधिवक्ता कमल विरमानी – गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। फरार पूनम चौधरी की गिरफ्तारी पर एसएसपी देहरादून द्वारा 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।

एसओजी टीम ने तकनीकी निगरानी और लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर पूनम को यमुनानगर (सेक्टर-17) से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

यह भी पढ़े 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here