रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान शाजिद के रूप में हुई है, जो लालकुआं के राजीव नगर, नगीना कॉलोनी का रहने वाला था। शाजिद पेंटर का काम करता था और मंगलवार देर शाम वह दिनेशपुर से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह पंतनगर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शाजिद ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पंतनगर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि हादसे की जानकारी शाजिद के परिजनों को दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल ट्रक और उसके चालक की तलाश जारी है।
इधर शाजिद की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों का उनके घर पहुंचने का सिलसिला जारी है।