प्रयागराज: 11वीं के छात्र की नृशंस हत्या का खुलासा, आरोपी दादा गिरफ्तार। अंधविश्वास के चलते दादा ने भतीजे को बेरहमी से मार डाला, हाथ-पैर काटकर पॉलिथीन में लपेटकर नाले में फेंका।प्रयागराज: शहर के औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को 11वीं के छात्र पीयूष उर्फ यश (17) की नृशंस हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने मृतक के रिश्ते में दादा लगने वाले शरण सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि उसने यह जघन्य कृत्य एक तांत्रिक की सलाह मानते हुए अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार, पीयूष मंगलवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन स्कूल नहीं पहुँचा। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जांच में पता चला कि शरण सिंह ने छात्र को मारकर हाथ-पैर और सिर काट दिए। कटा हुआ सिर और हाथ-पैर जंगल में फेंके गए, जबकि धड़ को स्कूटी पर रखकर औद्योगिक क्षेत्र में छोड़ दिया गया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल से शव के हिस्से बरामद कर लिए हैं।
पूछताछ में शरण सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी बेटी और बेटे ने आत्महत्या कर ली थी। इस सदमे में वह मानसिक रूप से परेशान था और तांत्रिक की सलाह पर उसने पीयूष की हत्या कर दी। पुलिस आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।
पुलिस ने स्थानीय स्तर पर सुरक्षा बढ़ा दी है और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी कड़ी कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क रहने की जरूरत है और आम लोगों से भी सावधानी बरतने का अनुरोध किया गया है।