देहरादून – उत्तराखंड के उपनल कर्मचारियों का आंदोलन अब 25 नवंबर तक स्थगित रहेगा। यह निर्णय सोमवार देर शाम को उपनल कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात के बाद लिया गया।
मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद स्थगित हुआ आंदोलन
सोमवार को उपनल कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सचिवालय पहुंचे थे। जहां उन्होंने मुख्य सचिव से मुलाकात की। मुख्य सचिव ने बताया कि केदारनाथ उपचुनाव के कारण आचार संहिता लागू है, और इसलिए तत्काल कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता। इसके बाद 25 नवंबर तक आंदोलन स्थगित रखने का फैसला लिया गया है।
25 नवंबर को हो सकती है CM के साथ उच्च स्तरीय बैठक
सूत्रों के मुताबिक, 25 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ उपनल कर्मचारियों की उच्च स्तरीय बैठक हो सकती है। उपनल कर्मचारियों का कहना है कि यदि 25 नवंबर तक उचित कार्रवाई नहीं होती, तो वे आंदोलन को फिर से तेज करेंगे और आर-पार की लड़ाई की चेतावनी दी है।
लंबे समय से जारी है उपनल कर्मचारियों का आंदोलन
गौरतलब है कि 2018 में हाईकोर्ट ने उपनल कर्मचारियों के पक्ष में समान काम के लिए समान वेतन देने का आदेश दिया था, साथ ही नियमितीकरण के लिए भी सरकार को निर्देश दिए थे। लेकिन सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की याचिका को खारिज कर दिया, लेकिन इसके बावजूद सरकार रिव्यू पिटिशन दाखिल करने की योजना बना रही है, जिसके बाद उपनल कर्मचारियों ने आंदोलन तेज कर दिया था।
UPNL, Employees, Protest, Uttarakhand, UPNL Strike, Employees Demands, Movement Postponed, Uttarakhand government, Chief Secretary, RadhaRaturi, Protest Delay, Uttarakhand News