पौड़ी/कोटद्वार – केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आज शुक्रवार को लैंसडौन में मौसम डॉप्लर रडार का लोकार्पण किया। इस रडार से कई जनपदों के मौसम की निगरानी की जा सकेगी। साथ ही इससे आपदा के पूर्व अनुमान की सटीक जानकारी मिल सकेगी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज देश की गिनती विश्व के ताकतवर देशों में होती है। आज विज्ञान के क्षेत्र में देश को अभूतपूर्व पहचान मिली है।
इस मौके पर मौसम विभाग के केंद्रीय महानिदेशक मृत्युंजय मोहपत्र ने बताया की उत्तराखंड में यह तीसरा डॉप्लर वेदर रडार लगा है। पूरे देश में अब तक 40 डॉप्लर रडार स्थापित कर लिए गए हैं।