देहरादून : राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बेरोजगार संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया। सैकड़ों की संख्या में युवा गांधी पार्क में एकत्रित हुए और जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़े।
बेरोजगार संघ के सदस्य उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती में उम्र सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही, महिलाओं के लिए विशेष सीटों का प्रावधान करने और भर्ती प्रक्रिया में तत्काल 500 अतिरिक्त पद जोड़ने की भी उनकी प्रमुख मांग है।
इस आंदोलन के दौरान बेरोजगार युवाओं ने सरकार से इन मांगों को शीघ्र स्वीकार करने की अपील की है। पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए सुरक्षा इंतजाम किए हैं और पूरी स्थिति पर नजर बनाए रखी है।