UKSSSC पेपर लीक: ‘हाकम का कोई हाकिम नहीं’ वाला दावा फंसता नजर आ रहा l
UKSSSC पेपर लीक: उत्तराखंड स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक पर पुलिस ने दावा किया था कि सिर्फ एक अभ्यर्थी तक पेपर पहुंचा और कोई बड़ा गैंग शामिल नहीं है। लेकिन सह-आरोपी पंकज गौड़ के बयान और हाकम सिंह की कॉल रिकॉर्डिंग ने इस दावे को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
पंकज ने माना कि वह खुद भी 12 लाख देने को तैयार था और बाकी अभ्यर्थियों से 15-15 लाख मांग रहा था। वायरल कॉल में हाकम कहता है, “इस बार कम लोगों का काम करना है, ज्यादा पैसे में”, ताकि मामला न बिगड़े।
पुलिस इसे झांसेबाजी बता रही है, लेकिन सामने आए तथ्यों से संगठित साजिश की बू आ रही है।