विज़न 2020 न्यूज: ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में एक युवक को अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड के घर आना महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि रुद्रपुर स्थित कृष्णानगर कालोनी निवासी एक परिवार देर शाम अपनी बेटी का जन्मदिन मना रहा था। अचानक हाथ में गिफ्ट लेकर एक युवक वहां आ धमका और किशोरी को जन्मदिन की बधाई देने लगा। किशोरी के परिजनों ने जब युवक से परिचय पूछा तो वह डर गया किशोरी से दबाब देकर पूछने पर पता चला कि वह उसका प्रेमी है। इस पर परिजनों की त्योरियां चढ़ गईं और फिर क्या था, किशोरी के सारे परिवार ने मिलकर युवक की ऐसी धुनाई कर दी की युवक को जान बचाकर भागना मुश्किल पड़ गया। जैसे-तैसे वह उनके चंगुल से छूटकर भाग निकला।