
अल्मोड़ा पुलिस के हाथ नशे के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने 21 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
अल्मोड़ा में 21 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स नीति अपनाते रविवार देर रात अल्मोड़ा के लोधिया के पास चेकिंग के दौरान 02 युवकों के कब्जे से कुल 21.49g अवैध स्मैक बरामद किया गया। जिसकी कीमत लगभग साढ़े 6 लाख रुपए आंकी गई है।
आरोपियों का है आपराधिक रिकॉर्ड
बता दें कि दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में NDPS एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त अल्मोड़ा के निवासी है। जिसमें से एक अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी NDPS एक्ट के तहत आपराधिक रिकॉर्ड पंजीकृत है।



