अल्मोड़ा पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन जारी, 42 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…

अल्मोड़ा – प्रदेश में नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में भतरौजखान में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने जेनल के पास दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक कार चालक मौके से फरार हो गया है। ये तस्कर स्विफ्ट डिजायर कार में कट्टों में गांजा भरकर तस्करी कर रहे थे।

पुलिस ने तस्करों के खिलाफ भतरौजखान थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी है।

पुलिस कार्रवाई
भतरौजखान थानाध्यक्ष सुशील कुमार और एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नौला गांव सड़क पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्विफ्ट डिजायर कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन कार चालक भूपेश कुमार उर्फ बॉबी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।

कार की तलाशी के दौरान श्यामपुरम थाना आईटीआई, उधमसिंह नगर निवासी रोहित कुमार और बैलपड़ाव, कालाढूंगी निवासी जीवन आर्या के कब्जे से 42.515 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार को सीज कर दिया गया है।

गांजा की कीमत और तस्करी की योजना
गांजा की कीमत लगभग 10 लाख 62 हजार 875 रुपए आंकी जा रही है। पूछताछ में यह सामने आया कि आरोपी गांजा को ऊंचे दामों पर युवाओं को बेचने का इरादा रखते थे। जीवन आर्या पहले भी नशा तस्करी के मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई का सामना कर चुका है।

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस टीम की सराहना की और 42.515 किलोग्राम गांजा बरामद करने के लिए टीम को 5 हजार रुपये का नकद ईनाम दिया।

#DrugControl #PoliceSuccess #AlmoraPolice #NarcoticSeizure #CrimePrevention #AlmoraNews 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here