हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में मुखानी थाना क्षेत्र में एक ही घर से दो सगे भाइयों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर छान-बीन शुरू कर दी। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिससे घटना स्थल से सबूत जुटाए जा सकेंगे।
एक ही घर से दो सगे भाइयों के शव मिलने से इलाके में सनसनी
दरअसल, हल्द्वानी शहर के मुखानी थाना क्षेत्र के बच्चीनगर लामाचौड़ में एक मकान से दो भाइयों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटन की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहाँ पुलिस टीम ने देखा कि घर के भीतर और पीछे अलग-अलग स्थानों पर शव पड़े हुए थे। प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की।
दोनों भाइयों को शराब की बुरी लत थी
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान मनोज कुमार और सोनू उर्फ सुनील के रूप में की गई है। जांच में सामने आया कि एक भाई का शव घर के अंदर मिला, जबकि दूसरा शव मकान के पिछले हिस्से में पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों भाई अपनी मां और छोटी बहन के साथ रहते थे, जिनकी मां मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही है। इसके अलावा, दोनों भाइयों को अत्यधिक शराब पीने की लत थी।
घटना स्थल से बरामद हुआ शराब की खाली बोतलों का कट्टा
घटनास्थल के पास शराब की खाली बोतलों से भरा एक कट्टा मिलने के बाद मामले को लेकर कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। पुलिस को घर के सामने बड़ी संख्या में खाली देशी शराब की बोतलें मिली हैं, जिससे मौत की परिस्थितियों को लेकर संदेह गहरा होता जा रहा है। वहीं, हाल ही में दोनों भाइयों द्वारा करीब तीन लाख रुपये की जमीन बेचे जाने की जानकारी भी सामने आई है, जिसे जांच के दायरे में लिया गया है।
चार साल पहले पत्नी भी छोड़कर चली गई थी
मृतक मनोज प्रसाद की पारिवारिक स्थिति भी सामने आई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक 42 वर्षीय मनोज की शादी हो चुकी थी, लेकिन शराब की आदत से परेशान होकर उसकी पत्नी करीब चार साल पहले दो बेटों को लेकर घर छोड़कर चली गई थी। बताया जा रहा है कि घर में उसकी 11 वर्षीय दिव्यांग बेटी ही रह गई थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।





