विज़न 2020 न्यूज: उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों की नदियां ऊफान पर हैं। बारिश के कारण कई मार्गों पर मलबा आने से आवाजाही ठप्प पड़ गयी है। आज सुबह करीब दस बजे बदरीनाथ हाईवे बाजपुर और मैठाणा में अवरूद्घ हो गया। हाईवे बंद होने से बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा बाधित हो गई है। बीआरओ द्वारा मार्ग खोलने के प्रयास लगातार जारी हैं। केदारनाथ हाईवे सोनप्रयाग से आगे बंद है। रुद्रप्रयाग में मंगलवार देर रात से बारिश का दौर शुरु हो गया जो बुधवार सुबह तक जारी रहा तो वहीं श्रीनगर में भी बारिश जारी रही। यमुनोत्री एवं गंगोत्री हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन से यातायात अवरुद्ध होने के साथ बहाली के प्रयास जारी हैं। बारिश होने से नैनीताल हाईवे पर सुबह चार बजे दो गांव के पास मलबा आ गया।