TRAI ने जारी की नई गाइडलाइन, 2G यूजर्स को मिलेगा सस्ता रिचार्ज प्लान…

नई दिल्ली – टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने 2G सेवा उपयोगकर्ताओं के लिए नई गाइडलाइन जारी की है, जिसका लाभ करीब 150 मिलियन भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेगा। ये वे यूजर्स हैं जो वॉयस कॉल और SMS जैसी बेसिक मोबाइल सर्विस पर निर्भर रहते हैं, लेकिन महंगे रिचार्ज प्लान के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। अक्सर उन्हें अनावश्यक डेटा मिलता है, जिसका वे इस्तेमाल नहीं कर पाते।

TRAI ने 24 दिसंबर को नई अपडेटेड गाइडलाइन जारी की, जिसके अनुसार टेलीकॉम कंपनियों को नए नियमों के तहत किफायती प्लान लॉन्च करने होंगे।

10 रुपये से शुरू होंगे रिचार्ज प्लान
नई गाइडलाइन के मुताबिक, एयरटेल, जियो, बीएसएनएल और वोडाफोन आइडिया (Vi) जैसी सभी टेलीकॉम कंपनियों को टॉप-अप वाउचर देने होंगे, जो अब 10 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही, स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) की वैधता को 90 दिनों से बढ़ाकर 365 दिन कर दिया गया है। इससे यूजर्स को लंबी अवधि के किफायती रिचार्ज ऑप्शन मिलेंगे।

डेटा से मुक्त होंगे 2G यूजर्स
TRAI ने दूरसंचार ऑपरेटरों को केवल वॉयस और SMS योजनाएं बनाने का निर्देश दिया है, जो विशेष रूप से 2G फीचर फोन उपयोगकर्ताओं के लिए डिजाइन की गई हैं, जिन्हें इंटरनेट सेवाओं की आवश्यकता नहीं है। अभी तक इन यूजर्स को डेटा प्लान के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते थे, हालांकि उन्हें डेटा की आवश्यकता नहीं होती थी।

सूत्रों के अनुसार, ट्राई की यह गाइडलाइन पहले ही लागू हो चुकी है, और टेलीकॉम कंपनियों को इसे लागू करने के लिए कुछ हफ्तों का समय दिया गया है। आधिकारिक लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन जनवरी के अंत तक किफायती रिचार्ज प्लान बाजार में आने की उम्मीद है।

#TRAI #2GUsers #AffordablePlans #MobileRecharge #TelecomIndia #TelecomRegulation #DataFreePlans #VoiceSMSOnly #TelecomNews #IndiaTech

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here