देहरादून – गूगल ने धीरे-धीरे Android 14 का अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। पिक्सल और कुछ प्रीमियम फोन को इसका अपडेट मिल रहा है। अब गूगल ने Android 15 पर भी काम करना शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि Android 15 को कई ऐसे जरूरी फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा जिसकी जरूरत हर एंड्रॉयड यूजर्स को लंबे समय से है।
Android 15 में एप्स को कर सकेंगे आर्काइव
स्विच ऑफ होने के बाद भी काम करेगा ट्रैकिंग फीचर