नई दिल्ली – राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर Paytm FASTag (पेटीएम फास्टैग) यूजर्स को एक नया फास्टैग खरीदने की सलाह दी है। एनएचएआई ने कहा है कि पेटीएम फास्टैग यूजर्स को सुगम यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने और टोल प्लाजा पर परेशानी से बचने के लिए 15 मार्च से पहले किसी अन्य बैंक से नया फास्टैग हासिल कर लेना चाहिए।
बयान के अनुसार, इससे राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलते समय दंड या डबल फीस (दोहरे शुल्क) से बचने में मदद मिलेगी।
बयान में कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक के पेटीएम पेमेंट्स बैंक से संबंधित प्रतिबंधों के दिशानिर्देशों के बाद, पेटीएम फास्टैग यूजर्स के पास 15 मार्च, 2024 के बाद अपने बैलेंस को रिचार्ज या टॉप-अप करने का ऑप्शन नहीं होगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यूजर्स निर्धारित तारीख के बाद भी टोल का भुगतान करने के लिए मौजूदा बैलेंस का इस्तेमाल करना जारी रख सकते हैं।
एनएचएआई ने पेटीएम फास्टैग यूजर्स को अपने संबंधित बैंकों से संपर्क करने या भारतीय राष्ट्रीय प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (आईएचएमसीएल) की वेबसाइट पर उपलब्ध अक्सर पूछे जाने वाले सवालों (FAQ) को देखने की भी सलाह दी है।
पेटीएम जारी नहीं कर सकता नए फास्टैग
यहां से खरीदें फास्टैग
संशोधित सूची में कुल 39 बैंक और NBFC हैं जो वाहन मालिकों को FASTag जारी करने के लिए पात्र हैं। एनएचएआई द्वारा अधिकृत फास्टैग जारीकर्ताओं की संशोधित सूची में शामिल बैंक और NBFC में ये बैक शामिल हैं – एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक्सिस बैंक लिमिटेड, बंधन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड, कोसमॉस बैंक, डोंबिवली नागरी सहकारी बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक, फिनो पेमेंट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडसइंड बैंक, जम्मू और कश्मीर बैंक, कर्नाटक बैंक, करूर व्यास बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, लिवक्विक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, नागपुर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड, पंजाब महाराष्ट्र बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सरस्वत बैंक, साउथ इंडियन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, द जलगाँव पीपल्स को-ऑप बैंक, त्रिशूर जिला सहकारी बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और येस बैंक।