छात्रा किताब लेकर नहीं गई स्कूल तो शिक्षक ने तोड़ दिया हाथ

HATTHविज़न 2020 न्यूज: टिहरी गढ़वाल के भिलंगना में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने दसवीं की छात्रा को किताब ना लाने पर इतना पीटा कि उसका हाथ फ्रेक्चर हो गया। निवाल गांव के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा दस की छात्रा कुमारी ममता पुत्री केशर सिंह निवासी मरवाड़ी गांव स्कूल में किताब लेकर नहीं गई। इस पर शिक्षक को गुस्सा आ गया और उन्होंने छात्रा की डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे उसका हाथ फैक्चर हो गया। गलती का अहसास होने पर शिक्षक अभिभावकों पर मामला रफा-दफा करने का दबाव बना रहा है, जिससे अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है। छात्रा पिता केशर सिंह ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here