नैनीताल/रामनगर – कॉर्बेट पार्क में अग्रेसिव मोड में दिखी बाघिन, जिप्सी की तरफ अग्रेसिव मोड में दिखी बाघिन, गर्जिया पर्यटन जोन का बताया जा रहा है वीडियो।
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अचंभित करने के साथ ही पर्यटकों को डरा भी देते हैं, वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जो कॉर्बेट पार्क के गर्जिया पर्यटन ज़ोन का बताया जा रहा है, जिसमे एक बाघिन जिप्सी की तरफ अग्रेसिव मोड में दिख रही है। जिसमें बाघिन दहाड़ते हुए जिप्सी की तरफ आ रही है वही वीडियो बना रही है नेचर गाइड भी एक बार के लिए डर जाती है और फिर खुद एकाएक जंगल की ओर चली जाती है।