ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट…

0
29

आगरा – ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा में हड़कंप मच गया। धमकी भरा ई-मेल प्राप्त होते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत कर दिया गया। साथ ही बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड भी ताजमहल पहुंच गए। जांच के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि पर्यटकों में किसी प्रकार की अफरा-तफरी न फैले।

ई-मेल से मिली धमकी
ई-मेल के माध्यम से ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जैसे ही यह ई-मेल प्राप्त हुआ, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंच गईं। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि ताजमहल की सुरक्षा पहले से मजबूत थी, जिसे और पुख्ता किया गया है। चेकिंग चल रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता चल सके।

ई-मेल की जांच जारी
डीसीपी सूरज राय ने यह भी बताया कि धमकी भरा ई-मेल किसने भेजा और कहां से आया, इसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और ताजमहल के हर कोने पर नजर रखी जा रही है।

#TajMahalThreat #BombThreat #SecurityAlert #TajMahalSecurity #EmailThreat #DCPAlert #BombSquad #DogSquad #TouristSafety #AlertSecurity

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here