हल्द्वानी हिंसा मामले की होगी मजिस्ट्रेट जाँच, 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने के दिए गए निर्देश।

0
122

देहरादून – नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के थाना बनभूलपुरा में 8 फरवरी को हुई हिंसा की मजिस्ट्रेट जाँच कराने के आदेश जारी किए।

हल्द्वानी शहर के थाना बनभूलपुरा एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में हुई घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत आयुक्त, कुमायूं मण्डल द्वारा मजिस्ट्रेट जाँच किये जाने के शासन स्तर पर सम्यक् विचारोपरान्त कर निर्णय लिया गया है। उपरोक्त विषयक कृपया अवगत कराना है कि 8 फरवरी 2024 को नैनीताल के हल्द्वानी शहर के थाना बनभूलपुरा एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में हुई घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत आयुक्त, कुमायूं मण्डल द्वारा मजिस्ट्रेट जाँच सम्पादित किये जाने का शासन स्तर पर सम्यक् विचारोपरान्त निर्णय लिया गया है। घटना की निष्पक्ष मजिस्ट्रेट जाँच 15 दिनों के भीतर सम्पादित करते हुए तत्संबंधी जाँच आख्या शासन को उपलब्ध कराई जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here