दिवाली को लेकर बद्री-केदार में श्रद्धालुओं में उत्साह, कई क्विंटल फूलों से सजाए गए मंदिर।

0
16

देहरादून – दिवाली के त्योहार का उत्साह हर ओर देखने को मिल रहा है, और बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में भी श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया है; केदारनाथ धाम को दस क्विंटल फूलों से सजाया गया है, जबकि बदरीनाथ मंदिर को आठ क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है।

बीकेटीसी (बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति) ने बदरीनाथ धाम में दीपावली की तैयारी शुरू कर दी है। इस साल दीपावली पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाएगा, जिसमें गेंदे के फूल और एलईडी लाइटों का उपयोग किया जाएगा। बदरीनाथ में एक नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी।

केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि

केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए रविवार, 3 नवंबर को सुबह 8:30 बजे बंद होंगे। इससे पहले, 2 नवंबर को श्री भकुंट भैरवनाथ के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए थे।

बदरीनाथ धाम में श्रद्धालु हर साल बड़ी संख्या में दीपावली मनाने के लिए पहुंचते हैं। बदरीनाथ धाम के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल ने बताया कि इस वर्ष दीपावली के अवसर पर मंदिर को आठ क्विंटल फूलों से सजाया जाएगा।

धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने कहा, “दीपावली को लेकर लोगों में कुछ भ्रम की स्थिति है, लेकिन पंचांग और धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार, दीपावली एक नवंबर को मनाई जाएगी।”

अमावस्या पर उपासना करने वालों के लिए 31 अक्टूबर की मध्य रात्रि सही रहेगी, लेकिन दीपावली एक नवंबर को ही मनाई जाएगी।

DiwaliCelebration, Badrinath, Kedarnath, TempleDecoration, Temple, DiwaliPreparations, Uttarakhand, FestivalofLights, Diwali, Rituals, Traditions, FlowersDecoration, HinduFestivals

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here