केदारनाथ उपचुनाव में टिकट को लेकर कांग्रेस में खींचतान, पर्यवेक्षक प्रत्याशी के चयन के लिए कार्यकर्ताओं से लेंगे फीडबैक।

देहरादून – कांग्रेस पार्टी ने केदारनाथ उपचुनाव में जिताऊ प्रत्याशी को लेकर सर्वे पूरा कर लिया है। इस रिपोर्ट को प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को सौंपा गया है। जल्द ही पार्टी के पर्यवेक्षक केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर प्रत्याशी के चयन के लिए पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे।

सर्वे और पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस का हाईकमान प्रत्याशी की घोषणा करेगा। हालांकि, प्रत्याशी के नाम को लेकर कांग्रेस में आपसी खींचतान और गुटबाजी के संकेत मिल रहे हैं। टिकट की दौड़ में पूर्व विधायक मनोज रावत, जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के नाम चर्चा में हैं।

बदरीनाथ और मंगलौर उपचुनावों में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस अब केदारनाथ उपचुनाव में भी जीत का दावा कर रही है। लेकिन पार्टी के अंदर खींचतान और गुटबाजी के चलते चुनावी धार कमजोर दिखाई दे रही है।

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने विधायक भुवन कापड़ी और वीरेंद्र जाती को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था, लेकिन प्रदेश प्रभारी सैलजा कुमारी ने तुरंत बाद गणेश गोदियाल और लखपत बुटोला को पर्यवेक्षक बना दिया। इस निर्णय के लिए माहरा से कोई परामर्श नहीं लिया गया, जिससे उन्हें झटका लगा है।

कांग्रेस को अब उम्मीद है कि पार्टी के भीतर की गतिशीलता के बावजूद, जिताऊ प्रत्याशी का चयन कर वे केदारनाथ उपचुनाव में मजबूती से उतरेंगे।

#Kedarnath #ByElection #CongressParty #Candidate #Selection #KaranMahra #SurveyReport #Factionalism #ElectoralStrategy #Observer #Appointment #TicketRace

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here