केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बंपर डिमांड , कुछ ही घंटों में एक माह की बुकिंग फुल….

देहरादून : चारधाम यात्रा 2025 के दौरान केदारनाथ हेली सेवा के लिए जबरदस्त मारामारी देखने को मिल रही है। इसकी ताजा मिसाल मई माह के लिए हुई बुकिंग से मिलती है, जहां कुछ ही घंटों में सभी टिकट फुल हो गए। बुकिंग के पहले दिन ही 7650 टिकट बुक हो गए, जिसमें कुल यात्रियों की संख्या 23150 रही।

इस बार केदारनाथ हेली टिकट बुकिंग के लिए एक महीने का स्लॉट खोला गया था। खास बात यह है कि केदारनाथ के लिए हेली सेवा का संचालन नौ प्रमुख एविएशन कंपनियों के माध्यम से किया जा रहा है। इनमें पवन हंस, आर्यन एविएशन, थंबी एविएशन, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, हिमालयन हेली, केस्ट्रल, और एरो एयर क्राफ्ट जैसी कंपनियां शामिल हैं।

हेली सेवा के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी (IRCTC) को सौंपी गई है। हालांकि, बुकिंग के पहले दिन ही 23150 यात्रियों ने अपनी यात्रा के लिए टिकट कंफर्म कर लिए। अब स्थिति यह है कि 31 मई तक सभी दिन के टिकट फुल हो चुके हैं, यानी इस अवधि में किसी भी तारीख के लिए टिकट उपलब्ध नहीं हैं।

गौरतलब है कि केदारनाथ हेली सेवा के टिकट सीमित संख्या में जारी किए जाते हैं। ऑनलाइन बुकिंग के दौरान प्रतिदिन अधिकतम 800 यात्रियों के टिकट बुक हो सकते हैं। एक व्यक्ति अपनी एक आईडी पर अधिकतम छह टिकट बुक कर सकता है, जबकि समूह यात्रा के लिए एक आईडी पर 12 यात्रियों तक के टिकट बुक किए जा सकते हैं।

चारधाम यात्रा के दौरान भक्तों की बढ़ती भीड़ और केदारनाथ धाम की लोकप्रियता को देखते हुए यह साफ है कि इस बार भी केदारनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। यदि आप भी केदारनाथ हेली सेवा टिकट बुकिंग करने की सोच रहे हैं, तो जल्द ही आगामी स्लॉट के लिए तैयार रहें, क्योंकि टिकट बेहद तेजी से फुल हो रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here