देहरादून – 38वें नेशनल गेम्स के सफल आयोजन के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस आयोजन के लिए वॉलंटियर बनने की इच्छाशक्ति में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। कॉलेज के छात्र से लेकर रिटायर्ड आर्मी अफसर तक वॉलंटियर बनने के लिए उत्साहित हैं। खास बात यह है कि वॉलंटियर बनने के लिए केवल उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से भी लोग रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। वर्तमान में रजिस्ट्रेशन की संख्या 10,000 तक पहुँचने वाली है, जबकि विभाग को केवल 2,000 से 2,500 वॉलंटियर्स की आवश्यकता है।
नेशनल गेम्स सचिवालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिन्हा ने कहा कि इस बड़े आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग लिया जा रहा है। वॉलंटियर्स का रजिस्ट्रेशन अभी भी जारी है और यह आयोजन के अहम हिस्से होंगे। अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत आर्या ने बताया कि कई रिटायर्ड अफसरों ने भी वॉलंटियर बनने की इच्छा जताई है और राज्य से बाहर के लोग भी इसमें शामिल हो रहे हैं।
नेशनल गेम्स वॉलंटियर बनने का तरीका
जो लोग इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनना चाहते हैं, उन्हें खेल विभाग की वेबसाइट 38nguk.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। वॉलंटियर बनने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको दो श्रेणियां चुननी होंगी: एक खेल पृष्ठभूमि से संबंधित और दूसरी सामान्य।
रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक ई-सर्टिफिकेट मिलेगा, जो सभी रजिस्ट्रेंट्स को दिया जाएगा। चयनित वॉलंटियर्स को नेशनल गेम्स 2025 का सर्टिफिकेट भी मिलेगा। इसके अलावा, चयनित वॉलंटियर्स को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा, और वे आयोजन में विभिन्न कार्यों जैसे कि स्पोर्ट्स इवेंट्स, पार्किंग व्यवस्थाएं, मेहमानों की आवाजाही में सहयोग करेंगे।
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाने का अनुरोध
नेशनल गेम्स के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। हालांकि, उच्च शिक्षा विभाग ने इस तिथि को बढ़ाने का अनुरोध किया है। खेल विभाग ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है, लेकिन विभाग ने कहा है कि वॉलंटियर्स के चयन की प्रक्रिया जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह तक पूरी कर ली जाएगी, ताकि प्रशिक्षण और तैनाती की प्रक्रिया तय की जा सके।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आह्वान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “नेशनल गेम्स का आयोजन सिर्फ किसी एक विभाग का नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड का है। हम सभी के सहयोग से उत्तराखंड इस महा आयोजन का सफलतापूर्वक संचालन करेगा। मैं सभी से आह्वान करता हूं कि इस ऐतिहासिक आयोजन के साथ वे किसी न किसी रूप में जुड़ें। यह हमारे राज्य के लिए सौभाग्य की बात है कि हमें नेशनल गेम्स की मेज़बानी मिली है।”
#NationalGames2024 #Dehradun #VolunteersForGames #UttarakhandEvents #SportsVolunteer #RegisterNow #MegaEvent #ProudMoment #SupportNationalGames