देहरादून/हरिद्वार: हरिद्वार में अब भगवा शान और ऊंचाई दोनों में नया इतिहास रचने जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को 251 फीट ऊंचे भगवा ध्वज की स्थापना की योजना का शिलान्यास किया। यह ध्वज हर की पैड़ी या अन्य प्रमुख गंगा घाट के पास स्थापित किया जाएगा।
गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम और भारतीय नदी परिषद इस ऐतिहासिक ध्वज के लिए उपयुक्त स्थान तय करने में जुटे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड की सीमाओं पर ऐसे ऊंचे ध्वज लगाए जाएंगे, जिससे राज्य में प्रवेश करते ही श्रद्धा और गौरव की अनुभूति हो।
गौरतलब है कि फिलहाल विश्व का सबसे ऊंचा भगवा ध्वज गुजरात में स्थित है, लेकिन हरिद्वार का 251 फीट ऊंचा ध्वज इसे पीछे छोड़ देगा।
यह भी पढ़े…आस्था की डोर से बंधा देवभूमि का जल, कुशीनगर के लिए कलश यात्रा को सीएम धामी ने किया रवाना